अबके बरस तुम आना।

Photo credit: Pinterest. पिछले बरस तुम छोड़ गई थी, अबके बरस तुम आ जाना, तितली भँवरे सब कह रहे, तुम बगिया को महका जाना, सावन भादो बारह मास, तुम दिल पर बदरा गिरा जाना, पिछले बरस तुम छोड़ गई थी, अबके बरस तुम आ जाना। ©नीतिश तिवारी।