This blog is under copyright. Please don't copy for commercial purpose
Tuesday, December 29, 2020
Siyasat-daan ho gaye ho kya!
Saturday, December 26, 2020
Dard shayari- मासूम मोहब्बत का क़त्ल किया था उसने।
Monday, December 21, 2020
How to propose to your first love in new year 2021?
Photo credit: Pinterest.
How to propose to your first love in New year 2021 ?
नए साल में अपनी पहली मोहब्बत को कैसे प्रोपोज करें?
अंग्रेज़ी नववर्ष दस्तक देने को है। साजिशन तैयार किए हुए वुहान वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया त्रस्त है। ऐसे में हो सकता है कि हर साल की भांति इस साल नए साल के स्वागत में उतना Celebration ना हो।
बाहर जाना सबके लिए मुमकिन ना हो और इस वक़्त avoid भी करना चाहिए। लेकिन ज़िंदगी में Celebration होते रहना चाहिए और नए साल के स्वागत में तो जरूर होना चाहिए। लेकिन सवाल तो ये है कि Celebration कैसे करें? अपने साथी, अपने महबूब, अपने दोस्त के साथ कैसे enjoy करें?
Lockdown में रोज आपने नए नए पकवान जरूर बनाए होंगे। इस गुलाबी सर्दी में उस पकवान को बनाकर और खाकर अपने रिश्तों में गरमाहट ला सकते हैं। मैंने तो कल ही गाजर का हलवा खाया था। अपने साथी के लिए उसके मनपसंद का भोजन तैयार करिये और बस परोस दीजिए। फिर वो ये कहने से अपने आप को नहीं रोक पाएँगे।
"मेरी चाहत को आज पूरी हो जाने दो
इस स्वादिष्ट व्यंजन को जी भर कर खा लेने दो"
प्यार के इज़हार करने का इससे बढिया तरीका नहीं हो सकता।
अगर आपके साथी किताबें पढ़ने के शौकीन हैं तो नए साल में उन्हें अच्छी किताबें Gift करें। रोमांस से भरपूर उपन्यास हो या कोई रोमांटिक फिल्म, अपनी पसंद के अनुरूप आप enjoy कर सकते हैं। फिर भी अगर तन्हाई पीछा ना छोड़े तो जॉन एलिया को याद कर लें।
"तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे
मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें
मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं "
पकवान, किताब और फ़िल्म के बाद अगर सम्भव हो तो एक दिन की आउटिंग कर सकते हैं। नए साल में नजदीक के पार्क में जाकर उन्हें गुलाब दीजिए। मेरी लिखी इन पंक्तियों को कहना कारगर साबित होगा।
"तुम बताओ तो सही तेरा हाल क्या है,
जवाब दे दूँगा मैं तेरा सवाल क्या है।
जी करता है तुझे एक गुलाब दे दूँ,
इस बारे में तेरा खयाल क्या है।
सर्दी में भी माहौल गर्म हो रहा है,
जरा पता तो करो ये बवाल क्या है।
मेरा दिल तो रोज़ धड़कता है यहाँ,
उधर तेरे दिल का हाल क्या है।"
और फिर बाहर से घूम कर आने के बाद और अपने साथी के लिए ढेर सारा प्यार लुटाने के बाद आपको ये सुनने को मिल सकता है।
"तू जो मुस्कुराए तो मौसम में बहार आ जाए,
बंजर जमीन में भी बरखा की फुहार आ जाए,
मोहब्बत गर है तो फिर इज़हार कर दे,
कहीं देर ना हो जाए और इतवार आ जाए।"
Enjoy. Happy New year 2021.
©नीतिश तिवारी।
ये भी देखिए: शायरी इश्क़ वाली।
Sunday, December 20, 2020
ख़त का जवाब रखा था हमने।
Pic credit: pinterest.
मुलाक़ातों के दौर का ख्वाब देखा था हमने,
उनके लिए हर रंग का गुलाब रखा था हमने,
रश्क इतना कि वो हमारे मैय्यत पर भी ना आए,
जनाज़े के बगल में ख़त का जवाब रखा था हमने।
Mulaqaton ke daur ka khwab dekha tha humne,
Unke liye har rang ka gulaab rakha tha humne,
Rashk itna ki wo humare maiyyat par bhi naa aaye,
Janaje ke bagal mein khat ka jawab rakha tha humne.
उस बेवफ़ा का आज भी मैं एहतराम करता हूँ,
अपनी शायरी में 'उसका' नहीं, 'उनका' लिखता हूँ।
Us bewfa ka aaj bhi main ehtaraam karta hoon,
Apni shayari mein 'uska' nahi, 'unka' likhta hoon.
©नीतिश तिवारी।
Thursday, December 17, 2020
गाना- मेरे ख़्वाबों की दौलत।
ये भी देखिए:
Monday, December 14, 2020
मुझे तीन बार इश्क़ हुआ है।
Saturday, December 12, 2020
मिलन की आरज़ू जगाए रखते हैं।
Tuesday, December 8, 2020
दिल नादान, परेशान हो जाए तो क्या?
Sunday, December 6, 2020
गाना-- ये दिल धड़कने लगा है।
©नीतिश तिवारी।