Latest

6/recent/ticker-posts

Taaron wali raat hai, jugnuon ki barat hai.

taaron wali raat
Photo by AMISH THAKKAR on Unsplash


























तारों वाली रात है.
जुगनूओं की बारात है,
साथी तुम सज धज कर रहना,
होने वाली मुलाक़ात है.

बिंदी की चमक बनाए रखना,
आँखों में काजल सजाए रखना,
होठों की लाली तो सुंदर है ही,
थोड़ा सा घूँघट उठाए रखना.

रूप तुम्हारा लाजवाब है,
जैसे कोई खिलता गुलाब है,
बरसों से कई सवाल थे मेरे,
आज मिल गया जवाब है.

धड़कन पर मेरे अब काबू नहीं है,
हक़ीक़त है ये कोई जादू नहीं है,
मोहब्बत की महक चारों तरफ है,
कैसे कह दूँ तुझमें खुश्बू नहीं है.

©नीतिश तिवारी।

ye bhi dekhiye




Post a Comment

6 Comments

पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।