Latest

6/recent/ticker-posts

Mohabbat ho gayi hai tumse.


Mohabbat Ho gayi hai tumse




सुनो ना,
मोहब्बत हो गई 
है तुमसे,
क्या करूँ मैं अब,
तुम्हें हासिल कर लूँ,
या सिर्फ खयालों में ,
रहने दूँ।

अच्छा, एक बात बताओ,
खयालों में रहकर परेशान,
तो नहीं करोगी ना।
अपनी कातिल अदाओं से,
मेरी जान तो नहीं लोगी ना।

छोड़ो, रहने दो,
तुम्हें हासिल ही,
कर लेता हूँ।
नहीं तो लोग मुझे,
एक नाक़ाम
आशिक़ कहेंगे।

सुनों ना,
मोहब्बत हो गई 
है तुमसे।

©नीतिश तिवारी।

Post a Comment

2 Comments

  1. हांसिल करह इतना आसान कहाँ ... मुहब्बत की एडियाँ रगडनी होती हैं ...
    अच्छा ख्याल है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बिल्कुल सही कहा आपने। धन्यवाद।

      Delete

पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।