Latest

6/recent/ticker-posts

Main Ji Bhar Ke Use Pyar Karun | मैं जी भर के उसे प्यार करूँ।

Main ji bhar ke use pyar karun

 



Main Ji Bhar Ke Use Pyar Karun | मैं जी भर के उसे प्यार करूँ।


उन हसरती निगाहों से देखने

वाली हसीना का दीदार

करने को मेरी आँखें बेकरार हैं

लोग कहते हैं इश्क़ मत कर

एक दिन तू पछतायेगा

मैं उन्हें कैसे समझाऊँ यारों

कि मुझ पर तो इश्क़ का

भूत सवार है।


कह दो तन्हाई से कि

वो मातम ना मनाए

सही वक़्त का इंतजार करे

मोहब्बत की महफ़िल सजने वाली है

चाँद तारे नदियाँ सावन बरखा बादल

सबको पैगाम भेजे जा चुके हैं

मैं उस हसीना के दरवाजे पर

टकटकी लगाए बैठा हूँ

कि कब वो मेरी नज़रों के

सामने आए, मैं उसका दीदार करूँ

मैं जी भर के उसे प्यार करूँ।


©नीतिश तिवारी।


ये भी देखिए:




Post a Comment

0 Comments