Latest

6/recent/ticker-posts

उम्मीद पर तो दुनिया कायम है।

उम्मीद पर तो दुनिया कायम है

 












कभी कभी ये दिन उदास सा लगता है। रातें भी तबाह होने लगती हैं। जब साया किसी का साथ छोड़ देता है तो इबादतें भी गुनाह लगने लगती हैं। शायद हमारी उम्मीदें ही कुछ ज्यादा रहती हैं। हम किसी से भी बेवज़ह यूँ ही उम्मीद पाल लेते हैं। लेकिन इज़ाजत लेकर उम्मीद तो लगाई नहीं जाती। फिर किसी से उम्मीद रखना गुनाह क्यों हो जाता है? सोचिए अगर फूल, खुश्बू से उम्मीद ना रखे तो क्या होगा? भँवरा, कली से उम्मीद ना रखे तो क्या होगा? बरसात, बादल से उम्मीद ना रखे तो क्या होगा? सच तो ये है कि सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यही प्रकृति का नियम भी है। कहा भी गया है कि उम्मीद पर तो दुनिया कायम है।


©नीतिश तिवारी।

लेटेस्ट ग़ज़ल, शायरी, कविता और कहानी के लिए मेरा टेलीग्राम चैनल जॉइन करिए।
https://t.me/iwillrocknow


Ye Bhi Dekhiye:



Post a Comment

15 Comments

  1. सच है उम्मीद पर ही दुनिया कायम है

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी। आपका धन्यवाद।

      Delete
  2. मेरी रचना शामिल करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. सब एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और यही प्रकृति का नियम भी है। बहुत सुंदर।

    ReplyDelete
  4. कभी कभी ये दिन उदास सा लगता है। रातें भी तबाह होने लगती हैं। जब साया किसी का साथ छोड़ देता है तो इबादतें भी गुनाह लगने लगती हैं। शायद हमारी उम्मीदें ही कुछ ज्यादा रहती हैं। हम किसी से भी बेवज़ह यूँ ही उम्मीद पाल लेते हैं। लेकिन इज़ाजत लेकर उम्मीद तो लगाई नहीं जाती।
    सर आपने तो मेरे मन की बात चुरा ली! एकदम सही कहा आपने उम्मीदें इज्जत लेकर नहीं आती हैं ! हम कुछ ज्यादा ही किसी से उम्मीदें लगा लेते हैं और यहीं उम्मीदें हमारे निराशा का कारण बनती हैं !
    वैश्या पर आधारित हमारा नया अलेख एक बार जरूर देखें🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद!

      Delete

पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।