Latest

6/recent/ticker-posts

Tumhare Khwabon Ka Bas Yahi Ek Anzam Hoga | तुम्हारे ख़्वाबों का बस यही एक अंज़ाम होगा।

Tumhare Khwabon Ka Bas Yahi Ek Anzam Hoga | तुम्हारे ख़्वाबों का बस यही एक अंज़ाम होगा।
IG- Swathishta_Krishnan







ले आना अपने ख्वाबों 
का ज़खीरा
और बिठा देना उसे
शाही सल्तनत के तख़्त पर
जिसमें क़ाबिलियत होगी
तुम्हारे ख़्वाबों को
मुक़म्मल करने की।

रोज उठना सुबह
अपने सुल्तान की
फ़रमाइश पर गज़लें कहना
और वो अट्टाहास के साथ
वाह वाह कहेगा।

और तुम समझ लेना
कि हर एक वाह पर 
तुम्हारे ख़्वाब पूरे
हो रहे हैं।

तुम्हारे ख़्वाबों का
बस यही एक अंज़ाम होगा
सुल्तान के दरबार में
बस तुम्हारा नाम होगा।

©नीतिश तिवारी।

 

Post a Comment

8 Comments

  1. और तुम समझ लेना
    कि हर एक वाह पर
    तुम्हारे ख़्वाब पूरे
    हो रहे हैं।

    तुम्हारे ख़्वाबों का
    बस यही एक अंज़ाम होगा
    सुल्तान के दरबार में
    बस तुम्हारा नाम होगा।---बहुत खूब नितीश जी...शानदार रचना है। खूब बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत धन्यवाद!

      Delete

पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।