Pic credit : pinterest.
Tujhme mera kuchh nahi | तुझमें मेरा कुछ नहीं।
तुझमें मेरा कुछ नहीं तो
बस इतना ही एहसान कर दे,
जो इश्क़ किया था तुझसे
उसको अब वापस कर दे।
मैं सहेज लूँगा तेरी यादों को,
दिल में रखूँगा तेरी बातों को
नींद आये मुझे या ना आये,
मैं रोज देखूँगा उन ख्वाबों को।
4 Comments
वाह! बहुत बढ़िया। बहुत संजीदगी से अपने प्रेम को प्रदर्शित किया गया है।
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद।
Deleteबहुत सुन्दर।
ReplyDeleteहिन्दी दिवस की अशेष शुभकामनाएँ।
धन्यवाद सर। आपको भी हिन्दी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Deleteपोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।