Indian cricket team won test series in Australia
विराट कोहली, कमाल का बन्दा ,मतलब बल्लेबाज़ी में तो कहर ढा ही रहे थे अब कप्तानी भी बेमिसाल। ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट मैच में हराना हर टीम का सपना होता है। लेकिन ये कमाल कर दिखाया है टीम इंडिया के धुरंधरों ने। जी हाँ, सही पढ़ा आपने। हमने आस्ट्रेलिया को 2-1 से टेस्ट सीरीज हरा दिया है। बारिश ने खेल ना बिगाड़ा होता तो ये फासला 3-1 का होता। पर कोई बात नहीं, जीत तो जीत ही होती है। ये टीम वर्क का नतीजा है कि आज हमारे पास बुमराह जैसे गेंदबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में जबरदस्त हैं। टेस्ट मैच में राहुल द्रविड़ जो खाली स्थान छोड़कर गए थे उसको पुजारा ने बखूबी भरा है। और विराट तो हैं ही लाजवाब।
टीम इंडिया को एक बार फिर से बधाई।
©नीतिश तिवारी।
टीम इंडिया को .......... बधाई।
ReplyDeleteCongratulations
ReplyDelete