दस्तक जो हुई उसकी मेरे दर पर यूँ अचानक से,
धड़कन बढ़ने लगी मेरी उसकी आँखों की शरारत से,
मोहब्बत की ऐसी लागी है लगन की मचल उठा है मेरा मन,
इबादत मेरी पूरी हुई अब खुदा की इनायत से।
इन गिरते हुए आंसुओं से अपने दामन को बचाऊँ कैसे,
ज़ख्म जो तूने दिया है मोहब्बत में उसे दिखाऊँ कैसे,
कभी आरज़ू नहीं की मैंने बादशाह बनने की,
इस मोहब्बत में फ़कीरी की दास्तान सुनाऊँ कैसे।
फिर से आ जाओ बेवफाई का तीर लेकर,
मोहब्बत के जंग में मैं निहत्थे उतरा हूँ।
©नीतिश तिवारी।
2 Comments
आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि- आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल मंगलवार (11-10-2016) के चर्चा मंच "विजयादशमी की बधायी हो" (चर्चा अंक-2492) पर भी होगी!
ReplyDeleteश्री राम नवमी और विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
धन्यवाद सर।
Deleteपोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।