आज मेरे ब्लॉग को पूरे दो साल हो गये हैं . 2014 में अत्यधिक व्यस्तता की वजह से कुछ कम लिख पाया.
इस वर्ष कोशिश करूँगा की ज़्यादा से ज़्यादा रचनाएँ आप सभी तक पहुँचा सकूँ .
आप सभी को नववर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनाएँ. नववर्ष मंगलमय हो!
खाली वो मंज़र होगा,
बेजान वो बंज़र होगा,
खुदा की गर रहमत ना हुई,
तो हैरान वो समंदर होगा.
पत्तों में हरियाली ना होगी,
ज़िंदगी में खुशहाली ना होगी,
खुदा की गर रहमत ना हुई,
तो तेरे चेहरे पे ये लाली ना होगी.
शुभकामनाओं के साथ .
नीतीश तिवारी
7 Comments
बहुत सुन्दर .
ReplyDeleteनव वर्ष की शुभकामनाएं !
नई पोस्ट : संस्कृत बनाम जर्मन और विलायती पारखी
आपका आभार
Deleteआपका बहुत बहुत धन्यवाद सर जी
ReplyDeleteआपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ .....!!
ReplyDeletethanks a lot sir ji...happy new year to u
Deleteब्लॉग की दूसरी वर्षगांठ के साथ ही नए साल 2015 की बहुत बहुत हार्दिक मंगलकामनाएं!
ReplyDeleteaapko bhi nawarsh mangalmay ho.
Deleteपोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।