क़र्ज़ चुकाने से पहले हिसाब तो दे दूँ,
फ़र्ज़ निभाने से पहले जवाब तो दे दूँ,
दिन ढल जाने से पहले इकरार तो कर लूँ,
तुझे बेवफा हो जाने से पहले प्यार तो कर लूँ,
बेनकाब हो जाने से पहले नकाब तो ओढ़ लूँ,
बर्बाद हो जाने से पहले शबाब तो ओढ़ लूँ,
कायनात बदल जाने से पहले मुलाकात तो कर लूँ,
मौत आ जाने से पहले अपनी ज़िंदगी तो जी लूँ.
प्यार के साथ
आपका नीतीश.
3 Comments
बहुत सुन्दर .
ReplyDeleteनई पोस्ट : गया से पृथुदक तक
Acha hai
ReplyDelete............. अनुपम भाव संयोजन
ReplyDeleteRecent Post शब्दों की मुस्कराहट पर पुरानी डायरी के पन्ने : )
पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।