Latest

6/recent/ticker-posts

एक कहानी















जरुरत थी या मजबूरी ,
जो तुमने निभायी ये दूरी। 

दस्तूर तुम्हारा ऐसा था ,
मैं चाँद कि आस में जगा था। 

एक छोटी सी नादानी थी ,
जो रूठी हुई कहानी थी। 

एक मौसम जो मेरे साथ था ,
एक उलझन जो तेरे पास था। 

मेरा जिस्म तेरी पनाह में था ,
पर तेरा रूह न जाने किसके पास था। 

Post a Comment

5 Comments

पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।