ये जीवन एक रहस्य है, जिसमे नया रोमांच है, नये संवाद हैं, नये विवाद हैं. कहीं प्रेम है, कहीं छल है, कहीं रोशनी है तो कहीं अंधियारा है, नयी सोच है, नयी उमंग है, कभी कांटों भरी मंज़िल है, कभी फूलों की सेज़ है. पर इन सबसे परे, सत्य यही है, ये जीवन एक रहस्य है.
0 Comments
पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएँ और शेयर करें।