अरमान हम भी रखते हैं।

Image courtesy : Google. अंदाज़े बयाँ ना हो सही पर दिल में अरमान हम भी रखा करते हैं आओ कुछ नया करते हैं दिल के अरमानो को बयां करते हैं गिरने के डर से ना करने वाली कोशिशों को बयाँ करते हैं गिर कर संभलने की दुआ करते हैं आओ कुछ नया करते हैं अतीत को भुला कर वर्तमान में कुछ कर गुजरते हैं आने वाले अतीत को इतिहासों में दर्ज कर गुज़रते हैं आओ कुछ नया करते हैं रैना के सपनो को रवि के तले सच कर गुजरते हैं शिखा के बीच रोड़ों को पार कर हौसले बुलन्द करते हैं आसमां को छू लेने वाली उड़ान भरते हैं आओ कुछ नया करते हैं ।। ©शांडिल्य मनिष तिवारी।