लघुकथा- माशूक़ा का कॉन्ट्रैक्ट।

माशूक़ा का कॉन्ट्रैक्ट। भोला यादव इश्क़ में नाक़ाम हो जाने के बाद शहर के मशहूर डॉन अज्जू भाई के पास काम के लिए पहुँच चूका था। अपराध की दुनिया में अज्जू भाई को नए लड़कों को काम देने के लिए जाना जाता था। "अज्जू भाई ये नया लड़का गैंग ज्वाइन करना चाहता है। " अज्जू भाई के ख़ास ने उनसे परिचय करवाते हुए कहा। "क्या नाम है रे तेरा ?" "जी, भोला, भोला यादव।" "ठीक है भोला ये ले फोटो। इसके पीछे पूरी डिटेल लिखी हुयी है। इसको कल टपकाना है।" अज्जू भाई ने बिना देर किये हुए फोटो का लिफाफा थमा दिया और काम पर लग जाने को कहा। भोला ने जैसे ही लिफ़ाफ़ा खोला, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। फोटो एक लड़की की थी। वही लड़की जिसने प्यार में भोला को ये कहकर धोखा दिया था कि 'तुम अभी भोले हो।' फोटो के पीछे कल लड़की को मारने का समय लिखा था- शाम को 5 बजे सिटी मॉल के बाहर। भोला ने बिना किसी देरी किये अज्जू भाई को फोन मिलाया। "भाई, मैं भोला।" "हाँ, बोल।" "भाई इस लड़की को कौन मरवाना चाहता है?" "अरे तुझे उससे क्या?